वृद्ध आश्रम में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
वृद्ध आश्रम में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव बठिंडा (अशोक वर्मा) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ट्रस्ट मन्दिर श्री राम चन्द्र जी बठिंडा द्वारा संचलित वृद्ध आश्रम में झंडा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। देश भक्ति के गीतों रंग दे बसंती चोला से हुई कार्यक्रम की शुरूआत ने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर …